Picsart 25 08 27 16 46 47 753

कक्का जू के भतीजे की कार पर पथराव, विधायक लोधी के बेटे पर आरोप, प्रीतम लोधी ने कहा– ये भी एक दौर है, वो भी एक दौर था…

Picsart 25 08 27 16 46 47 753

शिवपुरी। जिले के पिछोर में मंगलवार देर रात पूर्व कांग्रेस विधायक एवं मंत्री रहे केपी सिंह कक्का जू के भतीजे के घर के बाहर खड़ी कार पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर तोड़फोड़ कर दी। आरोप है कि यह घटना मौजूदा विधायक प्रीतम लोधी के पुत्र और उनके समर्थकों द्वारा की गई। घटना के बाद रेस्ट हाउस के पास दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि पुलिस ने समय रहते मोर्चा संभालते हुए स्थिति पर काबू पा लिया।

तोड़फोड़ की घटना के बाद दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए। आरोप यह भी है कि पुलिस ने अभी तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है, जिसको लेकर स्थानीय राजनीति और ज्यादा गरमा गई।

पूर्व विधायक एवं मंत्री रहे केपी सिंह कक्का जू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लिखा- “अफवाहों से सावधान रहें। किसी भी घटना की सच्चाई सामने आने में समय लगता है। अक्सर गलतफहमी के कारण भी ऐसी परिस्थितियां बन जाती हैं। हमें संबंधों की मधुरता बनाए रखना है। कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। संयम बनाए रखें।”

मौजूदा विधायक प्रीतम लोधी ने वीडियो संदेश जारी कर कहा- “हम मोदी जी के सच्चे सिपाही और भाजपा के कट्टर समर्थक हैं। चुनाव के दौरान जब मैं करारखेड़ा गया था, तो मेरा सम्मान पत्थरों, लाठी-डंडों और गोलियों से किया गया। हमारी 26 गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई, जिसे पूरे देश ने देखा।”

उन्होंने मंगलवार रात हुई घटना पर खेद जताते हुए कहा कि “भाजपा की सरकार में ऐसा होना दुखद है। पुलिस मुस्तैद है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।” अंत में विधायक लोधी ने शायराना अंदाज में कहा- “उल्फ़ते, सोहराते, इज्जतें, चाहतें… ये कभी किसी की रही नहीं हैं… ये भी एक दौर है, वो भी एक दौर था… जहां आज हम है कल कोई और था। इसलिए आगे सोच-समझकर काम करना चाहिए।”

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *