भाई से मिलने आया था दीपक, ट्रक ने कुचलकर छीन ली जिंदगी: CCTV में कैद हुआ दर्दनाक हादसा

शिवपुरी। जिले के ग्राम पड़ोरा में मंगलवार को हाईवे किनारे स्थित आयशर ट्रक वर्कशॉप पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। वर्कशॉप में खड़े दीपक जाट (40) को ट्रक चालक ने लापरवाही से कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वर्कशॉप संचालक यशपाल सिंह रावत ने बताया कि बैहटा निवासी राजेश जाट का भाई दीपक रोजाना की तरह उनसे मिलने आया था। तभी आयशर ट्रक (नंबर HR38AJ4403) का चालक लापरवाही से वाहन वर्कशॉप में अंदर ले आया और पीछे से दीपक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दीपक नीचे गिर गया और ट्रक का पहिया उसके पेट पर चढ़ गया। साथ ही सिर में भी गंभीर चोट आई।
घटना के तुरंत बाद परिजन और वर्कशॉप में मौजूद साथी राजेश जाट, अवधेश शर्मा, मोहम्मद अनस और अतुल रावत घायल दीपक को लेकर कोलारस अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोलारस पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद दीपक के गांव और परिवार में मातम पसरा हुआ है।