Picsart 25 08 26 22 08 18 371

डबल मर्डर मिस्ट्री: पत्नी को प्रेमी के साथ न्यूड हालात में पकड़ा, पहले प्रेमी को मौत के घाट उतारा, फिर पत्नी की भी हत्या कर दी

Picsart 25 08 26 22 08 18 371

शिवपुरी। बैराड़ थाना पुलिस ने 12 घंटे के भीतर एक सनसनीखेज डबल मर्डर केस का पर्दाफाश करते हुए आरोपी बनवारी कुशवाह (40) निवासी कालामढ़ बैराड़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर उसके प्रेमी को भी मौत के घाट उतार दिया था।

पत्नी की डंडे से हत्या
25 अगस्त की सुबह फरियादी छोटू कुशवाह ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके भाई बनवारी ने अपनी पत्नी सीमा कुशवाह (30) की रात में मारपीट कर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो सीमा की लाश खून से लथपथ पलंग पर मिली और कमरे में खून से सना डंडा बरामद हुआ। इस पर थाना बैराड़ में अपराध क्रमांक 300/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया और आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया।

पत्नी के प्रेमी की कुएं में हत्या
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी बनवारी ने करीब 25 दिन पहले 3 अगस्त को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के शक में उसके प्रेमी गिर्राज शाक्य को भी मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी ने गिर्राज को शराब पिलाकर कुएं की पार पर ले जाकर धक्का दे दिया और ऊपर से पत्थर फेंककर उसकी हत्या कर दी थी। गिर्राज का शव 25 दिन बाद विजय रावत के कुएं में बरामद हुआ। इस पर थाना बैराड़ में अपराध क्रमांक 301/25 धारा 103(1) बीएनएस कायम किया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *