Picsart 25 08 26 20 13 30 949

बैराड़ में जय मा वैष्णो संगठन ने किया भंडारा वितरण

Picsart 25 08 26 20 13 30 949

बैराड़। जय मा वैष्णो संगठन द्वारा छिमछिमा हनुमान मंदिर जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।

संगठन के पदाधिकारियों ने बरोद रोड पर यात्रियों को भोजन और पेयजल वितरित किया।
श्रद्धालुओं ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए संगठन का आभार जताया। संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि यह सेवा हर साल छिमछिमा हनुमान मंदिर जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए की जाती है, ताकि उन्हें मार्ग में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *