बैराड़ में जय मा वैष्णो संगठन ने किया भंडारा वितरण

बैराड़। जय मा वैष्णो संगठन द्वारा छिमछिमा हनुमान मंदिर जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।
संगठन के पदाधिकारियों ने बरोद रोड पर यात्रियों को भोजन और पेयजल वितरित किया।
श्रद्धालुओं ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए संगठन का आभार जताया। संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि यह सेवा हर साल छिमछिमा हनुमान मंदिर जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए की जाती है, ताकि उन्हें मार्ग में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Advertisement
