f736e72b 087b 4379 8a08 af1cfe228556 1756199899147

5 दिन से बिजली गुल, नारही गांव के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

f736e72b 087b 4379 8a08 af1cfe228556 1756199899147

शिवपुरी। करैरा तहसील के नारही गांव में मंगलवार को बिजली नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील परिसर के सामने चक्काजाम कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले 5 दिनों से गांव में बिजली नहीं है, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक रमेश खटीक और पुलिस के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बारिश के मौसम में गांव में लगातार बिजली बाधित रहती है। पांच दिन से बिजली नहीं होने के कारण पीने का साफ पानी तक नहीं मिल पा रहा है। रातभर मच्छरों के प्रकोप से परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों से बार-बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

जाम की सूचना पर करैरा पुलिस और विधायक रमेश खटीक मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों को भी बुलवाया और ग्रामीणों से बातचीत कराई। लोगों ने बताया कि गांव के कई खंभे टूटे हुए हैं, जिसके कारण सप्लाई बार-बार बाधित होती है। पिछले 5 दिनों से लगातार यही स्थिति बनी हुई है। अधिकारियों ने जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम खत्म किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *