fe05f2f7 4911 4c3e a939 89ae17bbada8 1756204883232

कोटवारों की समस्याओं को लेकर आक्रोश, भोपाल तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल

fe05f2f7 4911 4c3e a939 89ae17bbada8 1756204883232

शिवपुरी। जिले के कोटवार मंगलवार को हाथों में तिरंगा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कोटवारों ने बताया कि आगामी 4 सितंबर को भोपाल में आजाद कोटवार कर्मचारी संघ के नेतृत्व में निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा में शिवपुरी जिले के कोटवार भी भाग लेंगे। यह यात्रा सरकार की अनदेखी और बढ़ती समस्याओं के खिलाफ आयोजित की जा रही है।

ज्ञापन में कोटवारों ने आरोप लगाया कि प्रदेश के कई जिलों में उनके पदों को लेकर गलत और अन्यायपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं। भिंड जिले की अटेर तहसील में 31 कोटवारों को अवैध तरीके से हटा दिया गया, मौ तहसील में 6 कोटवारों की सेवाएं समाप्त कर उनकी भूमि पर कब्जा कर लिया गया। वहीं, खंडवा जिले की पंधाना तहसील में एक कोटवार की संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है, जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।

कोटवार संघ ने वर्दी वितरण में भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि कई जिलों में वर्दी की गुणवत्ता बेहद खराब रही और वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई। साथ ही श्योपुर जिले में कलेक्टर ने दो कोटवारों को अनुपस्थित बताकर हटाने के आदेश दिए, जबकि सिहोर जिले में एक प्रभावशाली व्यक्ति की सिफारिश पर मूल कोटवार को हटाकर उसके घरेलू नौकर को नियुक्त कर दिया गया।

कोटवारों का कहना है कि वर्ष 2007 और 2023 में आयोजित महापंचायतों में कई अहम निर्णय लिए गए थे, लेकिन आज तक उन्हें लागू नहीं किया गया। प्रदेशभर में सौंपे गए ज्ञापनों पर भी सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

ज्ञापन के दौरान कोटवार अतर सिंह गोलिया ने मानदेय में ₹500 की वृद्धि और वर्दी का पैसा सीधे खातों में ट्रांसफर किए जाने की मांग उठाई। कोटवारों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो भोपाल में तिरंगा यात्रा के बाद आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *