आवारा गोवंश से बढ़ रहे हादसे, गौशाला चालू करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों में गोवंश की मौतों को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठनों ने मांग की है कि भानगढ़ में बंद पड़ी गौशाला को तुरंत चालू किया जाए या फिर उसे संगठन को सौंपा जाए, ताकि आवारा गोवंश को वहां सुरक्षित रखा जा सके।
भानगढ़ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछले एक माह से उन्होंने अपनी समिति बनाकर ग्राम पंचायत भानगढ़ स्थित श्री डांडा वाले हनुमानजी मंदिर के पास अस्थायी रूप से गौशाला संचालित करना शुरू कर दिया है। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य क्षेत्रों से आवारा पशुओं को एकत्र कर लाया जा रहा है, ताकि उन्हें सड़क हादसों से बचाया जा सके।
संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि जिले की सड़कों पर आवारा गोवंश के बैठने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इनमें न केवल वाहन चालकों की जान जोखिम में पड़ती है, बल्कि अनेक गोवंश की मौत भी हो रही है। यदि प्रशासन बंद पड़ी गौशालाओं को दोबारा चालू कर दे तो इन हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विनोद पुरी गोस्वामी ने बताया कि भानगढ़ प्रखंड के कार्यकर्ताओं का गोवंश की रक्षा के लिए उठाया गया कदम सराहनीय है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाए और जिले में बंद पड़ी सभी गौशालाओं को पुनः चालू किया जाए, ताकि गोवंश की जान बचाई जा सके और सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।
इस दौरान जिला मंत्री विनोद पुरी गोस्वामी, जिला संयोजक सुनील राठौर, जिला सेवा प्रमुख वीरू धाकड़, जिला सह सेवा प्रमुख सुनील ओझा, सचिन मांझी, ग्रामीण प्रखंड मंत्री सोनू प्रजापति और ग्रामीण बल उपासना प्रमुख रवि प्रजापति उपस्थित रहे।