12 साल से अंधेरे में जी रहे पहाड़ा खुर्द के लोग, कलेक्टर से लगाई गुहार

शिवपुरी। खनियाधाना तहसील के ग्राम पहाड़ा खुर्द के ग्रामीण पिछले 12 वर्षों से बिजली जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। गांव में अब तक घरेलू उपयोग के लिए आबादी लाइन नहीं डाली गई, जिसके चलते लोग अंधेरे में जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द बिजली उपलब्ध कराने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 113 उपभोक्ताओं से बिजली कलेक्शन तो हो रहा है, लेकिन किसी को भी वैध कनेक्शन नहीं मिला। मजबूरी में लोग पास से गुजर रही पंप फीडर लाइन से कृषि उपयोग वाली बिजली लेकर अपने घरों में रोशनी कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसका असर बच्चों की पढ़ाई, महिलाओं के घरेलू कामकाज और ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ रहा है। सरकार हर घर तक बिजली पहुंचाने की योजना चला रही है, लेकिन पहाड़ा खुर्द आज भी उससे अछूता है।
गांव के युवा मोंटू राठौर ने बताया कि हमारे गांव के लोग पिछले 12 सालों से अंधेरे में जिंदगी काट रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सरकार ने हर घर को बिजली देने का वादा किया था, लेकिन आज भी हमारे गांव के लोग उस मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। यदि जल्द आबादी लाइन नहीं डाली गई तो हमें आंदोलन करना पड़ेगा।
ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर मांग की कि जल्द से जल्द गांव में आबादी लाइन डाली जाए और नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को अंधेरे से राहत मिल सके।