4f6ebe83 53a2 46d1 8a91 1e06e751c513 1756203757727

मिनी ट्रक में लगी अचानक आग, टोलकर्मियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

4f6ebe83 53a2 46d1 8a91 1e06e751c513 1756203757727

शिवपुरी। एनएच-46 पर मंगलवार को पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास एक मिनी ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया। ट्रक नोएडा से गुजरात की ओर लोहे की एंगल लेकर जा रहा था। जैसे ही वाहन टोल प्लाजा पहुंचा, उसमें से तेज धुआं उठने लगा।

स्थिति को भांपते हुए चालक ने तत्परता दिखाते हुए वाहन से बाहर छलांग लगाई और बैटरी की सप्लाई बंद कर दी। इसके बाद टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने फायर कंट्रोल सिस्टम का उपयोग कर आग पर काबू पा लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टोलकर्मियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि आग केवल इंजन वाले हिस्से तक सीमित रही और कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर ट्रैफिक प्रभावित रहा, लेकिन जल्द ही स्थिति सामान्य कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *