9a8d9e78 8ab3 4dd3 a2f0 179a9c35da60 1756196031107

निजी स्कूलों की अनियमितताओं पर बवाल, ABVP ने किया DEO कार्यालय का घेराव

9a8d9e78 8ab3 4dd3 a2f0 179a9c35da60 1756196031107

शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय का घेराव कर निजी स्कूलों में चल रही अनियमितताओं और शिक्षा के व्यापारीकरण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

नगर मंत्री ऋषभ रघुवंशी के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में जिला संयोजक विक्रम गुर्जर ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा।

ABVP कार्यकर्ताओं ने सांदीपनी विद्यालय शिवपुरी में नियम विरुद्ध शुल्क वसूली की जांच और प्रभारी प्राचार्य को हटाने की मांग रखी। वहीं, सांदीपनी विद्यालय करैरा पर आरोप लगाया कि वहां छात्रों को समय पर पढ़ाई नहीं कराई जाती और स्वच्छ पेयजल सुविधा भी उपलब्ध नहीं है।

इसी तरह, एमिनेंट स्कूल शिवपुरी पर डमी एडमिशन देकर फर्जी मार्कशीट जारी करने का आरोप लगाया गया। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि जिले के अधिकांश निजी स्कूलों में कंडम वाहनों से बच्चों का परिवहन किया जा रहा है, जिससे उनकी सुरक्षा खतरे में है।

ABVP ने इन सभी मामलों की जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में मयंक कलावत, हर्ष पंडित, ऋतुराज यादव, अंश शर्मा, प्रशांत राठौर, मोहित रजक, मोहित पंडित, क्षितिज पाठक और आदित्य कलावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *