Picsart 25 08 26 16 01 11 958

बैराड़ में LOVE-MARRIAGE करने टावर पर चढ़ा युवक: MLA कैलाश ने भी समझाया, 2 घंटे बाद पुलिस ने उतारा

Picsart 25 08 26 16 01 11 958

शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र के गोंदरी गांव में मंगलवार को 21 वर्षीय युवक अल्ताफ खान प्रेम विवाह के लिए टावर पर चढ़ गया। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब गांव में यह खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई।

अल्ताफ खान अपनी ही समाज की एक युवती से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। लेकिन परिजन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए। इसी नाराजगी में वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक अपने साथ मोबाइल फोन लेकर गया था और लगातार परिजनों से बातचीत करता रहा।

सूचना पर विधायक कैलाश कुशवाह मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। बाद में बैराड़ पुलिस ने मोर्चा संभाला और दो घंटे की मशक्कत व समझाइश के बाद अल्ताफ को सुरक्षित नीचे उतारकर थाने ले गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *