खनियांधाना में नेत्र शिविर संपन्न: 50 से अधिक मरीजों के होंगे ऑपरेशन

शिवपुरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खनियांधाना में विशाल नेत्र शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर के निर्देशन और डीपीएम नेत्र डॉ. गिरीश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें सहायक नेत्र चिकित्सक डॉ. पवन भरदेलिया का विशेष योगदान रहा।
शिविर में 200 से अधिक मरीजों की आँखों की जाँच की गई। इनमें से 50 से ज्यादा मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों को ऑपरेशन हेतु चयनित कर सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, लटेरी भेजा गया है, जहाँ उनका लेंस प्रत्यारोपण होगा।
इस पहल से क्षेत्र के दर्जनों जरूरतमंद मरीजों को दृष्टि संबंधी गंभीर समस्या से राहत मिलेगी।
Advertisement