16531d9c 30f7 40a8 a5bd f71ab76fa541 1756178065073

गणेश चतुर्थी पर शिवपुरी यातायात पुलिस की विशेष व्यवस्था, दो दिन रहेगा रूट डायवर्सन

16531d9c 30f7 40a8 a5bd f71ab76fa541 1756178065073

शिवपुरी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर में भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था 26 और 27 अगस्त को सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगी।

आदेश के अनुसार धर्मवीर घाटी से परशुराम तिराहा तक केवल दोपहिया वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी। गणेश प्रतिमा लेने आने वाले श्रद्धालुओं को दो बत्ती से फिजिकल कॉलेज रोड होते हुए परशुराम तिराहे तक जाना होगा। यहां से वे अपने वाहनों पर प्रतिमा लेकर धर्मवीर घाटी और पुराने बस स्टैंड की ओर जा सकेंगे।

परशुराम तिराहे से फिजिकल रोड पर डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। वहीं करौंदी सम्पबेल और दो बत्ती से भारी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

फिजिकल रोड पर बड़ी संख्या में मूर्तिकार गणेश प्रतिमाएं बनाते हैं। यहां से हर साल शहर सहित पूरे जिले में प्रतिमाएं भेजी जाती हैं। गणेश चतुर्थी से पहले इस मार्ग पर अत्यधिक भीड़ रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्सन की यह विशेष व्यवस्था की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *