Picsart 25 08 26 14 36 05 777

बैराड़ में थप्पड़ कांड: थाने तक गूंजी NOC घोटाले की गूंज, नप कर्मचारी का थप्पड़ कांड बना सुर्खी, दोनो पर FIR की तैयारी

Picsart 25 08 26 14 36 05 777

बैराड़। नगर परिषद बैराड़ में पदस्थ ग्रेड-3 कर्मचारी उदयराज मीणा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोमवार रात बैराड़ थाने में उन्होंने शराब के नशे में एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जानकारी के अनुसार, बैराड़ निवासी राहुल गुप्ता ने अपने प्लॉट की एनओसी पहले ही नगर परिषद से प्राप्त कर ली थी। इसके बावजूद कर्मचारी उदयराज मीणा ने उसी प्लॉट की दूसरी एनओसी राजा बेटी के नाम जारी कर दी। जब यह मामला सामने आया तो राहुल ने सोमवार को नगर परिषद में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

शाम को राहुल और उदयराज आमने-सामने हो गए। दोनों के बीच बहस बढ़ गई और मामला बैराड़ थाने तक जा पहुंचा। थाने में मौजूद लोगों के सामने ही शराब के नशे में धुत्त उदयराज मीणा ने राहुल को थप्पड़ जड़ दिया। राहुल ने भी बचाव में हाथ उठाया।

यह पूरी घटना वहां मौजूद कैमरे में कैद हो गई और कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना सामने आने के बाद नगर परिषद और थाने परिसर में हुई इस हरकत को लेकर क्षेत्र में तीखी चर्चाएँ हो रही हैं।

उदयराज मीणा का नाम विवादों से नया नहीं है। इससे पहले विजयपुर और पोहरी नगर परिषद में सीएमओ रहते हुए भी वे कई बार चर्चाओं में रहे हैं। अब बैराड़ में सामने आई यह घटना एक बार फिर नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है।

इनका कहना है
यह दोनो लोग थाने के अंदर जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कर रहे थे पुलिस दोनो के विरुद्ध मामला दर्ज कर रही है।
रविशंकर कौशल, थाना प्रभारी बैराड़

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *