कोलारस में सड़क दुर्घटनाओं में गोवंश की मौतें चिंता का विषय, विधायक-एसडीएम ने की समीक्षा बैठक

शिवपुरी। कोलारस क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में गोवंश की मौतों को देखते हुए सोमवार को एसडीएम कार्यालय में विशेष बैठक बुलाई गई। बैठक में विधायक महेंद्र यादव, एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी और गौशाला संचालक शामिल हुए।
पिछले दो माह में बारिश के दौरान सड़कों पर बैठे रहने से अब तक 50 से अधिक गोवंश काल के गाल में समा चुके हैं। इन हादसों में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और राहगीर भी घायल हुए हैं।
बैठक में विधायक महेंद्र यादव ने चिंता जताते हुए कहा कि क्षेत्र में कई गौशालाएं बिना पंजीयन के संचालित हो रही हैं। सरकारी सहायता न मिलने के कारण कई गौशालाएं बंद हो गई हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे गोवंश की सुरक्षा में प्रशासन को सहयोग दें।
कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा 23 अगस्त को जारी आदेशों का हवाला देते हुए एसडीएम ने स्पष्ट किया कि लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में गौशालाओं की क्षमता की समीक्षा की गई और निर्देश दिए गए कि कोई भी गौशाला संचालक गोवंश को रखने से इंकार नहीं करेगा। क्षमता से अधिक होने पर तत्काल प्रशासन को सूचना दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर अस्थायी बाड़े बनाकर भोजन और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि बिना पंजीयन वाली बंद गौशालाओं का शीघ्र पंजीयन कराया जाएगा, ताकि उन्हें दोबारा शुरू किया जा सके और गोवंश को सुरक्षित आश्रय मिल सके।
