2b8e6829 213f 4d45 895c 9b5a33db5b2e 1755775139446

190 किमी की रफ्तार से थीम रोड पर दौड़ी बाइक, 8,500 रुपए का चालान

2b8e6829 213f 4d45 895c 9b5a33db5b2e 1755775139446

शिवपुरी। शहर की थीम रोड पर 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाई गई बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। जांच में पता चला कि वीडियो में दिखाई देने वाली बाइक (नंबर MP33 ZH 2637) निलेश सांखला के नाम पर दर्ज है, जिसे उनका बेटा हार्दिक सांखला चला रहा था।

यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने हार्दिक को थाने बुलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 8,500 रुपए का चालान किया। साथ ही उसे चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी हरकत दोहराई गई तो न्यायालयीन कार्रवाई की जाएगी।

हार्दिक सांखला इससे पहले भी तेज रफ्तार और शोरगुल वाली बाइक चलाने के कारण विवादों में आ चुका है। कुछ दिन पहले शगुन वाटिका के पास बाइक के तेज शोर से नाराज लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी। इसके बाद उसने फिजिकल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

यातायात प्रभारी यादव ने बताया कि शहर में तेज रफ्तार और खतरनाक ड्राइविंग पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *