अखिल भारतीय योगी समाज की बैठक में हिमालय योगी बने जिला अध्यक्ष, समाज बंधुओं ने किया स्वागत

शिवपुरी। अखिल भारतीय योगी समाज की जिला कार्यकारिणी की बैठक 20 अगस्त 2025, बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नारायण योगी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रमाशंकर योगी, प्रदेश संगठन मंत्री राजेश योगी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन योगी, मध्यप्रदेश सचिव दिनारा तुकाराम योगी, दिनारा मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल योगी, खनियाधाना विकासखंड अध्यक्ष भीकम योगी, पिछोर विकासखंड अध्यक्ष बृजेन्द्र योगी, सेमरी के पूर्व सरपंच शिवनारायण योगी, गुना से देवेंद्र योगी एवं धीरज योगी सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत भगवान शिव अवतारी गुरु गोरक्षनाथ जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई। इसके उपरांत नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष हिमालय योगी (सुपुत्र स्व. राजकुमार उर्फ राजू योगी) का फूलमालाओं से स्वागत कर समाज बंधुओं ने बधाई दी।
इस अवसर पर शिवपुरी से मुन्नालाल योगी, वृंदावनलाल योगी, छविराम गोस्वामी, नरेन्द्र योगी, गनपत योगी, पारस योगी, संजीव योगी, राजकुमार योगी, प्रकाश योगी, दिनेश उर्फ पप्पू योगी, प्रेम योगी, प्रवीण कुमार योगी, मेहनती योगी, रिंकू योगी, अर्जुन योगी, विकास योगी, कल्लू योगी, सोनू योगी, कपिल योगी, राकेश योगी, सचिन योगी, गोलू योगी, दीपक योगी सहित अन्य समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने जिला अध्यक्ष हिमालय योगी का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
