घर से KYC कराने की कहकर निकली रौशनी की लाश दो दिन बाद मोहनी डैम में मिली

शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र स्थित मोहनी डैम में मंगलवार को गेट नंबर 23 से छलांग लगाने वाली युवती का शव गुरुवार सुबह गेट नंबर 22 के पास उतराता हुआ मिला। मृतका की पहचान ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील के ग्राम रिछाई निवासी रोशनी रावत पुत्री जितेंद्र रावत के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रोशनी मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे घर से केवायसी कराने का कहकर निकली थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। दोपहर को उसने मोहनी डैम से छलांग लगा दी थी। गुरुवार सुबह उसका शव डैम से बरामद हुआ।
परिजनों ने बताया कि रोशनी का ग्वालियर में इलाज चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शी बंटी कुशवाह ने बताया कि उसने युवती को डैम के गेट नंबर 23 से कूदते देखा था, लेकिन मौके पर न तो कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद था और न ही सूचना देने का कोई तत्काल साधन। इससे डैम प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
नरवर थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि युवती अपने गांव से करीब 35 किलोमीटर दूर मोहनी डैम तक कैसे पहुंची और आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहे।
