गायत्री की कुर्सी खतरे में: 31 पार्षदों ने अविश्वास पर किए हस्ताक्षर, शिवपुरी की राजनीति में भूचाल

शिवपुरी। बीते कुछ दिनों से चल रही नगर पालिका की रस्साकस्सी लगातार चल रही है। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य आयोजन में झंडा बंधन करने आए प्रभारी मंत्री की एंट्री के बाद नगर पालिका की कुर्सी पर खतरे के बादल मंडराने लगे। इस मामले में कलेक्टर को आवेदन देने के बाद आला कमान ने इस मामले में दोनों ही गुटों को अपना अपना शक्ति प्रदर्शन कर अपने अपने पक्ष के पार्षदों के साइन कराकर जिलाध्यक्ष को सौंपने की बात कही।
सूत्रों की माने तो इस मामले में आला कमान से हरी झंडी मिलते ही दोनों ही गुटों ने अपने अपने पार्षदों की घेराबंदी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस घेरा बंदी में बाजी बगीचा सरकार ग्रुप ने मारते हुए 31 पार्षदों के हस्ताक्षर कराकर इस बाजी को अपने पाले में कर लिया है। बताया गया है कि एक और पार्षद कल तक इस ग्रुप में शामिल हो जाएगा।
15 पार्षदों का टारगेट , गायत्री के पाले में महज 8 ही
सूत्रों की माने तो इस उठा पटक में गायत्री शर्मा को अपनी कुर्सी बचाने के लिए 15 पार्षदों के साइन कराकर देने की बात कही थी। परंतु खबर लिखे जाने तक महज 8 लोगों के ही साइन गायत्री शर्मा करा पाई है। बताया जा रहा है कि अब इस मामले में गायत्री शर्मा अन्य पार्षदों से संपर्क कर उन्हें बगीचा सरकार ग्रुप से तोड़ने के प्रयास में लगी हुई है। अब देखना यह है कि इस कुर्सी की खींचतान में क्या गायत्री अपनी कुर्सी बचा पाती है या फिर बगीचा सरकार उसकी कुर्सी को हिला पाती है।