90b8406e c71d 4c8b b8a2 a794dc68eba5 1755417525878

बदरवास में कार-ट्रक की भिड़ंत, यात्री बाल-बाल बचे

90b8406e c71d 4c8b b8a2 a794dc68eba5 1755417525878

शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के एनएच-46 पर रविवार को चितारा गांव के पास एक सड़क हादसा हुआ। गुना से शिवपुरी की ओर जा रही कार ने ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए। उन्हें मामूली चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को बदरवास स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।

पुलिस ने हटवाया जाम
सूचना मिलते ही बदरवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारु कराया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *