Picsart 25 08 17 20 32 45 783

शिवपुरी शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने कलेक्टर की बैठक, अतिक्रमण हटाने व सड़क चौड़ीकरण पर जोर

Picsart 25 08 17 20 32 45 783

शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में शिवपुरी शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में यातायात योजना के विभिन्न बिंदुओं पर जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई।बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष जसमंत मौर्य, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले, एसडीएम शिवपुरी आनंद सिंह राजावत, जिला परिवहन अधिकारी रंजना कुशवाह, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यापारी और ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।कलेक्टर चौधरी ने बैठक में तिराहों और चौराहों से अतिक्रमण हटाने, मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण, बस स्टैंड का संचालन व्यवस्थित करने, हॉकर्स ज़ोन के निर्धारण, ट्रांसपोर्ट नगर और ऑटो स्टैंड की व्यवस्था जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।उन्होंने नीलघर चौराहे पर यातायात दबाव कम करने के लिए विद्युत विभाग का खंडहर हटाकर सड़क चौड़ी करने के निर्देश दिए। वहीं एमएम अस्पताल के पास रोटरी क्लब चौराहे को दुर्घटनाओं को देखते हुए व्यवस्थित करने की बात कही। कोर्ट रोड को एकांकी मार्ग बनाने के सुझाव पर अधिकारियों को ठंडी सड़क का भी निरीक्षण करने को कहा।कलेक्टर ने सड़कों पर खड़े वाहनों से होने वाले कृत्रिम अतिक्रमण पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राजेश्वरी रोड, न्यू ब्लॉक और गुरुद्वारा चौराहे सहित अन्य मार्गों पर अव्यवस्थित पार्किंग रोकने के लिए यातायात पुलिस और नगरपालिका को मिलकर क्रेन व अन्य वाहनों से हटाने की कार्रवाई करने को कहा।हॉकर्स ज़ोन और ऑटो स्टैंड ऐसे स्थानों पर चिन्हित करने के निर्देश दिए, जहां आमजन के लिए सुविधा हो। साथ ही ऑटो किराया निर्धारित कर रेट लिस्ट सभी वाहनों पर चस्पा करने को कहा गया।बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी यातायात समस्या के समाधान हेतु अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। कलेक्टर चौधरी ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुधारने में प्रशासन, पुलिस, व्यापारी, समाजसेवी और नागरिक सभी की भागीदारी आवश्यक है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *