image search 1755443245723

कल इन स्थानों पर नहीं आएगी लाईट, देखिए आपका क्षेत्र तो नहीं

image search 1755443245723

शिवपुरी। मैन्‍टीनेन्‍स का कार्य किये जाने के कारण 33 के.व्ही. खरैह एवं माढ़ा फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 18 अगस्‍त को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा।


उक्त  33 के.व्ही. फीडरों के बंद रहने से  सुबह 10 से शाम 04 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र खरैह, देहरदागणेश, पचावली, ऐजवारा से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र माढ़ा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *