Picsart 25 08 15 17 50 46 655

ध्वजारोहण के साथ गूंजा देशभक्ति का जोश: प्रभारी मंत्री तोमर ने ली परेड की सलामी, 14 टुकड़ियों ने दिखाया अनुशासन

Picsart 25 08 15 17 50 46 655

शिवपुरी। जिले में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ, जहां जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली।

समारोह में मंत्री तोमर के साथ कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ मंच पर उपस्थित रहे। सुबह 8:58 बजे मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री तोमर का आगमन हुआ। ठीक 9 बजे राष्ट्रगान के बीच तिरंगा लहराया गया। इसके बाद मंत्री ने पुलिस वैन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया, जिसमें कलेक्टर और एसपी भी साथ रहे।

परेड के उपरांत हर्ष फायर और मार्च पास्ट हुआ। सुबह 9:25 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश लाइव प्रसारण के माध्यम से उपस्थित जनसमूह तक पहुंचाया गया।

IMG 20250815 WA0029

मार्च पास्ट की कमान रक्षित निरीक्षक एवं परेड कमांडिंग ऑफिसर अनिल कवरेती ने संभाली। इस दौरान पुलिस की महिला एवं पुरुष टुकड़ियां, एसएएफ, होम गार्ड, वन विभाग, सीनियर और जूनियर एनसीसी (आर्मी एवं एयर विंग), स्काउट-गाइड और सौर्य दल की कुल 14 टुकड़ियों ने तालमेल और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया।

IMG 20250815 WA0035

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए माहौल को देशप्रेम से भर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मंच से सम्मानित भी किया गया।

मुख्यमंत्री का संदेश प्रसारित होने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिले को मिली विकास योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि करोड़ों रुपये की परियोजनाएं जिले की तस्वीर बदल रही हैं। अंत में उन्होंने सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *