757ef2cd a1bd 4d58 90a6 66d909da3bdc 1755245654755

देहरदा ओवरब्रिज पर आलू से भरा ट्रक पलटा, गाय को बचाने के चक्कर में हादसा, 24 घंटे में 4 मवेशियों की मौत

757ef2cd a1bd 4d58 90a6 66d909da3bdc 1755245654755

शिवपुरी/लुकवासा। शिवपुरी जिले के लुकवासा चौकी क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे-46 स्थित देहरदा चौराहे के ओवर ब्रिज पर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आगरा से असम जा रहा आलू से भरा ट्रक अचानक सामने आई गाय को बचाने के प्रयास में डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। हादसे में ड्राइवर और हेल्पर को मामूली चोटें आईं, जबकि ट्रक में भरा आलू सड़क पर बिखर गया।

ट्रक चालक समीर खान ने बताया कि वह आगरा से आलू लेकर असम जा रहा था। ओवर ब्रिज पर एक कंटेनर खड़ा था, जिसे ओवरटेक करते समय सामने अचानक गाय आ गई। गाय को बचाने की कोशिश में ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया, जिससे टायर फट गया और ट्रक पलट गया। हादसे में चालक समीर और हेल्पर आदिल को हल्की चोटें आईं।

हाईवे पर गायों से बढ़ते हादसे
कोलारस विधानसभा क्षेत्र में बीते दो माह में दो दर्जन से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है। कई वाहन गाय को बचाने के दौरान हादसे का शिकार हुए हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। क्षेत्र में गोशालाएं होने के बावजूद आवारा गोवंश को वहां शिफ्ट नहीं किया जाता।

बरसात के मौसम में गाय और अन्य मवेशी सूखी जगह की तलाश में अक्सर हाईवे पर आकर बैठ जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। कुछ दिन पहले इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य की कार भी गाय को बचाने के प्रयास में हादसे का शिकार हुई थी।

24 घंटे में 4 मवेशियों की मौत
गुरुवार रात एनएच-46 पर सारदा साल्वेंट के पास दो गायों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। वहीं बदरवास थाना क्षेत्र के एनवारा और दीगोद के बीच तीन भैंसों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है।

3ce05390 a67c 4a0d 8375 031a1bafbe9a 1755245654754

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत सड़कों पर घूम रहे मवेशियों को पकड़कर गोशालाओं में भेजना चाहिए, ताकि लगातार हो रहे हादसों और जानमाल के नुकसान पर रोक लग सके।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *