Picsart 25 08 14 16 30 33 380

शिवपुरी में दर्दनाक सड़क हादसा, ITBP हवलदार की मौत, दूध लेने गया था जवान, UP में होगा अंतिम संस्कार

Picsart 25 08 14 16 30 33 380

शिवपुरी। गुरुवार सुबह शहर में हुए सड़क हादसे में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) की टेलिकॉम बटालियन में पदस्थ हवलदार लालू यादव (35) निवासी बलिया, उत्तर प्रदेश की मौत हो गई। हादसे में उनके साथ स्कूटी चला रहे जवान सुरेन्द्र यादव और सामने से आ रहे बाइक सवार अमर राजपूत घायल हो गए।

सुबह करीब 7 बजे हवलदार लालू यादव, जवान सुरेन्द्र यादव के साथ स्कूटी से दूध लेने के लिए आईटीबीपी गेट से बाहर निकले थे। थीम रोड पर झांसी तिराहा की ओर से आ रही एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में लालू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। साथी जवान और स्थानीय लोग घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने लालू यादव को मृत घोषित कर दिया।

पत्नी बेसुध होकर गिरीं
घटना की सूचना मिलते ही आईटीबीपी कैंपस में शोक का माहौल छा गया। पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर कैंपस लाया गया, जहां अंतिम दर्शन कर सलामी दी गई। इस दौरान पत्नी और मासूम बेटे को देख हर किसी की आंखें भर आईं। पत्नी बेसुध होकर गिर पड़ीं, जिन्हें महिला आईटीबीपी कर्मियों ने संभाला।

परिवार रहता था कैंपस में
हवलदार लालू यादव अपनी पत्नी और बेटे के साथ शिवपुरी आईटीबीपी कैंपस में रहते थे। वे कम्प्यूटर ऑपरेटिंग, साइबर सिक्योरिटी और आईटी के बेहतरीन प्रशिक्षक माने जाते थे। घायल जवान सुरेन्द्र यादव और बाइक सवार अमर राजपूत का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

देहात थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पार्थिव शरीर पैतृक गांव बलिया (यूपी) भेजा गया है, जहां शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *