Picsart 25 08 14 13 07 40 516

शिवपुरी में देहात थाना की बड़ी सफलता: 51 लाख की स्मैक के साथ राजस्थान का तस्कर दबोचा

Picsart 25 08 14 13 07 40 516

शिवपुरी। नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देहात थाना पुलिस ने 255 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 51 लाख रुपये आंकी गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने बताया कि 13 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बिलोकलां के आगे रोड पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर देहात थाना पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी नानूराम तंवर (38) निवासी ग्राम पाटरी, थाना घाटौली, जिला झालावाड़ (राजस्थान) को दबोच लिया। उसके पास से 255 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वर्ष 2025 में अब तक देहात थाना 7 अलग-अलग कार्रवाइयों में 445 ग्राम स्मैक जब्त कर चुका है, जिसकी कीमत 91 लाख रुपये से अधिक है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई, उपनिरीक्षक प्रियंका शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक विनोद सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक दीपचन्द, सुरेन्द्र दुबे, देवेन्द्र सेन, ऋषभ करारे और आरक्षक शकील खांन, सचेन्द्र शर्मा, बदन, अरुण, बलवीर, रिंकू शाक्य, मनोज की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *