कमलागंज में अधिवक्ता के पौत्र ने फांसी लगाकर दी जान, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

शिवपुरी। कमलागंज क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ वरिष्ठ अधिवक्ता केशव प्रसाद अग्रवाल के पौत्र और अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल के पुत्र दीप अग्रवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इस मामले में फिजिकल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, दीप अग्रवाल ने अज्ञात कारणों के चलते यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि दीप ने रात्रि में पूरे परिवार के साथ खाना खाया था और उसके बाद अपने कमरे में सो गया था। बताया गया है कि मृतक दीप की शादी भी नहीं हुई थी। परिजनों से बताया है कि दीप कीपैड मोबाइल ही चलाता था, जिसके चलते पुलिस को यह बात भी गले नहीं उतर रही है
Advertisement
