घर के बाहर अकेली सो रही महिला के साथ RAPE: पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी। थाना करैरा पुलिस ने बलात्कार के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी धर्मेन्द्र जाटव (25) निवासी ग्राम बगेदरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
मामला 4 अगस्त 2025 का है, जब रात करीब 11 बजे पीड़िता घर के बाहर अकेली सो रही थी। तभी आरोपी ने जबरन बलात्कार किया। पीड़िता ने 12 अगस्त को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर थाना करैरा में अपराध क्रमांक 592/24 धारा 64(1), 351(3) बीएनएस में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गिरफ्तारी के अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को ग्राम बगेदरी से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद छावई, उप निरीक्षक अंजली सिंह, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र गर्जर, आरक्षक सोनू श्रीवास्तव, आरक्षक जितेन्द्र कुमार एवं महिला आरक्षक देवकी पाल शामिल रहे।
