एक साल से फरार स्थायी वारंटी आकाश मोगिया बैराड पुलिस के हत्थे चढ़ा

बैराड। थाना बैराड पुलिस ने करीब एक साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी आकाश मोगिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण क्रमांक आरसीटी 448/21 न्यायालय पोहरी में विचाराधीन था।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने आरोपी आकाश पुत्र दिलीप मोगिया (30), निवासी कैमई थाना बैराड को दबोच लिया।
आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था। मंगलवार को पुलिस को उसके ठिकाने की जानकारी मिली, जिस पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी रविशंकर कौशल, सउनि तेज सिंह गौड़, प्रआर सुरेन्द्र भगत, आर राजेन्द्र प्रसाद और मआर वर्षा जाटव की विशेष भूमिका रही।
Advertisement