Picsart 25 08 13 20 31 48 907

मर्डर करने कट्टा ताना, फायर किया… भौंती TI मनोज राजपूत ने हथियार समेत पकड़े हमलावर

Picsart 25 08 13 20 31 48 907

शिवपुरी।भौंती पुलिस ने दुकानदार पर हुए जानलेवा हमले और वीडियो वायरल होने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 315 बोर का देशी कट्टा, एक जिंदा राउंड, तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में की गई।

29 जुलाई की रात करीब 9:56 बजे पांच-छह लोग मुंह बांधकर, लाठी-डंडे लेकर भौंती कस्बे में स्थित एक दुकान पर पहुंचे और दुकानदार को गालियां देने लगे। तीन हमलावरों—दीपक शर्मा, कार्तिक शर्मा और प्रमोद शर्मा—को पीड़ित ने पहचान लिया। दीपक ने डंडे से उसके सिर पर हमला किया, जबकि एक अन्य युवक ने देशी कट्टा से फायर किया, जो दुकान की शटर में लगा। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल तलाशी अभियान चलाया और पटसेरा निवासी वीकेश यादव (21), भगत सिंह यादव (20) और पायगा निवासी पवन लोधी (20) को गिरफ्तार किया। आरोपी वीकेश के पास से घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा और जिंदा राउंड मिला। तीनों से अलग-अलग मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।

मामले में बीएनएस की धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 जोड़ी गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी भौंती मनोज सिंह राजपूत, सउनि जितेन्द्र जाट, अभयराज सिंह, ब्रजेश राणा, दुर्गा विजय रावत, आलोक जैन और रामप्रसाद गुर्जर की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *