SHIVPURI NEWS-पिछोर में पुलिस व प्रशासन ने निकाली भव्य तिरंगा

शिवपुरी/पिछोर। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान के तहत बुधवार को पिछोर में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त तिरंगा रैली निकाली गई। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में निकली इस रैली में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा।
सुबह 11 बजे पिछोर विधायक प्रीतम लोधी की उपस्थिति में छत्रसाल स्टेडियम से रैली का शुभारंभ हुआ। रैली मंडी, काली माता मंदिर, किले के नीचे, टेकरी सरकार मंदिर, डाक बंगला चौराहा, कॉलेज चौराहा होते हुए पुनः छत्रसाल स्टेडियम पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर एसडीएम शिवदयाल धाकड़, थाना प्रभारी पिछोर उमेश उपाध्याय, थाना प्रभारी खनियाधाना गब्बर सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी मायापुर नीतू सिंह, तहसीलदार शिवशंकर गुर्जर, नगर पालिका सीएमओ आनंद शर्मा सहित अनेक विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।