60182e42 c532 4312 9987 7e05f0d35ac0 1755065411851

ब्यावरा से गोरखपुर जा रहा प्याज से भरा ट्रक बदरवास में पलटा, हाईवे पर जाम

60182e42 c532 4312 9987 7e05f0d35ac0 1755065411851

शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-46 पर बुधवार सुबह प्याज से भरा ट्रक पलट गया। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब ट्रक चालक नाहर सिंह प्याज की खेप लेकर ब्यावरा से गोरखपुर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक व्यक्ति सड़क पर आ गया। चालक ने उसे बचाने के लिए स्टीयरिंग मोड़ी, जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया।

गनीमत रही कि चालक हादसे में सुरक्षित रहा, लेकिन ट्रक में लदी प्याज की बोरियां सड़क पर बिखर गईं। दुर्घटना के बाद हाईवे की एक पट्टी पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से प्याज की बोरियों को सड़क किनारे हटवाया। इसके बाद यातायात को सुचारू कर दिया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *