ब्यावरा से गोरखपुर जा रहा प्याज से भरा ट्रक बदरवास में पलटा, हाईवे पर जाम

शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-46 पर बुधवार सुबह प्याज से भरा ट्रक पलट गया। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब ट्रक चालक नाहर सिंह प्याज की खेप लेकर ब्यावरा से गोरखपुर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक व्यक्ति सड़क पर आ गया। चालक ने उसे बचाने के लिए स्टीयरिंग मोड़ी, जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया।
गनीमत रही कि चालक हादसे में सुरक्षित रहा, लेकिन ट्रक में लदी प्याज की बोरियां सड़क पर बिखर गईं। दुर्घटना के बाद हाईवे की एक पट्टी पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से प्याज की बोरियों को सड़क किनारे हटवाया। इसके बाद यातायात को सुचारू कर दिया गया।
Advertisement