बैराड़ में फर्जी SBI व्हाट्सऐप्प ग्रुप के जरिए साइबर ठगी: ठेला चालक के खाते से उड़ाए 10 हजार

शिवपुरी। बैराड थाना क्षेत्र में एक ठेला चालक को फर्जी बैंक व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए ठग लिया गया। ठगों ने YONO SBI ऐप अपडेट करने के बहाने पीड़ित के खाते से 9,900 रुपये निकाल लिए। मामला साइबर सेल तक पहुंच चुका है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
वार्ड क्रमांक 11, कालामढ़ निवासी धर्मेन्द्र राठौर ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि अज्ञात मोबाइल नंबर 7803929750 ट्रू-कॉलर पर नाम मंगल रावत रैययन से “स्टेट बैंक ऑफ इंडिया” नाम का व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया गया, जिसमें बैराड के कई लोग जोड़े गए। इस ग्रुप में मोबाइल नंबर 8319388872 और 6260686023 से YONO SBI का कथित आधिकारिक लिंक बार-बार भेजा जा रहा था, जिसमें लिखा था “अपने एप्लीकेशन को तुरंत अपडेट करें।”
मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे धर्मेन्द्र ने जैसे ही लिंक खोला और अपडेट की प्रक्रिया पूरी की, उनके खाते से 9,900 रुपये स्वतः कट गए। पीड़ित ने बताया कि वह ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है और यह रकम उसके लिए बेहद अहम थी।
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंपी है। संबंधित मोबाइल नंबरों की लोकेशन और कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी का खुलासा किया जाएगा।