बारिश-बाढ़ के बाद अब यूरिया संकट: कोलारस में सूखने लगीं फसलें, किसान मजबूरी में जोतने लगे खेत

शिवपुरी/कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र के किसानों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। पहले भारी बारिश और बाढ़ ने खेतों में लगी फसलें तबाह कर दीं, अब यूरिया खाद की किल्लत ने बची-खुची फसलों को भी सूखने की कगार पर ला दिया है।
गांव-गांव में हालात ऐसे हैं कि किसान मजबूरी में हरी-भरी फसलें उखाड़कर खेतों की जुताई कर रहे हैं, ताकि समय पर अगली फसल की बुवाई की जा सके। किसानों का कहना है कि अगर बुवाई में देरी हुई तो उन्हें दोगुना नुकसान झेलना पड़ेगा।
पटवारी सर्वे से पीछे हटे, किसानों में नाराजगी
किसानों ने फसल नुकसान का सर्वे कराने के लिए पटवारियों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने आदेश न मिलने का हवाला देते हुए सर्वे करने से मना कर दिया। जबकि शासन पहले ही सर्वे के निर्देश जारी कर चुका है। इससे किसानों में नाराजगी बढ़ गई है।
एसडीएम बोले-सर्वे शुरू, खाद आपूर्ति जारी
कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव का कहना है कि फसल का सर्वे शुरू हो चुका है और कुछ रिपोर्टें आ भी गई हैं। कुछ जगहों पर समस्या की जानकारी मिली है, जिसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यूरिया खाद की आपूर्ति धीरे-धीरे की जा रही है, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
खेतों में खड़ी फसलों पर संकट
ग्रामीण किसान लगातार खाद की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि समय पर खाद नहीं मिलने से इस सीजन की मेहनत पूरी तरह बर्बाद हो सकती है। किसानों की मांग है कि तत्काल पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया जाए, ताकि फसलें बचाई जा सकें।