Picsart 25 08 12 21 25 03 488

महाकाल दर्शन जा रहे पांच श्रद्धालु सड़क हादसे में घायल

Picsart 25 08 12 21 25 03 488

कोलारस। मंगलवार को कोलारस थाना क्षेत्र के एनएच-46 पर चाइल्ड जॉन स्कूल के सामने एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। लखनऊ से उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे पांच श्रद्धालु उस समय घायल हो गए, जब उनकी अर्टिगा कार अचानक बेकाबू होकर हाईवे से नीचे उतर गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार में कार अचानक असंतुलित हो गई और सड़क से नीचे उतरते हुए कई बार पलटी खा गई। हादसे में वीर बहादुर सिंह, मोहित वर्मा, शिव प्रकाश त्रिपाठी, राजेश कुमार मिश्रा और श्याम कृपाल सिंह घायल हो गए।

राहगीरों ने तुरंत पहुंचाई मदद
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से बाहर निकाला। उन्हें पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *