b30675b3 4e29 44b0 9486 e38794c18db7 1754996957214

न्यायालय के आदेश पर विधवा का पीएम आवास ढहाया, बेटे को सदमा

b30675b3 4e29 44b0 9486 e38794c18db7 1754996957214

शिवपुरी। संजय कॉलोनी में मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर एक विधवा महिला ममता विश्वकर्मा का प्रधानमंत्री आवास योजना से बना मकान तोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान ममता का बेटा सदमे से बेहोश हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

मामला पड़ोसी संगीता खटीक की याचिका पर चला, जिसमें आरोप था कि ममता का मकान रास्ते और सरकारी जमीन पर बना है। कोर्ट ने सुनवाई के बाद संगीता के पक्ष में फैसला सुनाते हुए मकान हटाने के निर्देश दिए।

ममता का कहना है कि उनके पति ने यह जमीन बैजनाथ प्रसाद पांडेय से 80 हजार रुपये में खरीदी थी और उसी के नाम पर पीएम आवास योजना से मकान बनाया गया। पति की मौत के बाद वह सिलाई का काम करके चार बेटियों और एक बेटे का पालन-पोषण कर रही हैं। उनकी बड़ी बेटी की शादी दो महीने बाद तय है। मकान गिराने के दौरान ममता और बेटियां रो-रोकर बेहाल रहीं।

वहीं, पड़ोसी महिला ने दावा किया कि ममता ने रास्ता छोड़ने के बदले चार लाख रुपये की मांग की थी, जिसके चलते उन्होंने बातचीत छोड़कर कोर्ट का सहारा लिया।

अब बड़ा सवाल यह है कि अगर जमीन सरकारी थी, तो पीएम आवास योजना की राशि कैसे स्वीकृत हुई और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *