जनपद सदस्य और उसके परिवार पर गंभीर आरोप, घर जलाने और बुजुर्ग किसान को पेशाब पिलाई, SP-DM से गुहार

शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मारोरा खालसा में 65 वर्षीय किसान जनवेद धाकड़ के साथ हुई बर्बर मारपीट, लूटपाट और अपमानजनक कृत्य को लेकर गांव के लोग आक्रोशित हैं। मंगलवार को ग्रामीण सामूहिक रूप से कलेक्टर और एसपी के पास पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
पीड़ित किसान जनवेद धाकड़ का आरोप है कि 11 अगस्त 2025 की शाम 7 बजे, खेत पर जाने के दौरान जनपद सदस्य कप्तान धाकड़ सहित छह लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में लाठी-डंडे, जूते-चप्पलों से बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उनका दांत टूट गया और आंख में गंभीर चोट आई।
आरोपियों ने उनकी टमाटर की फसल जोत दी, टपरिया में आग लगा दी और ट्रैक्टर, कार व मोटरसाइकिल तोड़ दी। इतना ही नहीं, घर में घुसकर 1.50 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर हार, चूड़ी, करधौनी आदि लूट लिए। आरोप है कि इसके बाद पीड़ित को पकड़कर गांव में जुलूस निकाला गया और पेशाब पिलाने जैसा कृत्य किया गया। साथ ही, जान से मारने और गांव से बेदखल करने की धमकी भी दी गई।
पीडितों ने आरोप लगाया है कि कप्तान धाकड़ जनपद सदस्य है जोकि सुरेश राठखेड़ा का रिश्तेदार है उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि बह हमें सुरेश राठखेड़ा की दादागिरी बता रहा है।
जनवेद धाकड़ ने बताया कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज तो की, लेकिन तीन मुख्य आरोपी राहुल धाकड़, अभिषेक धाकड़ और रॉकी धाकड़ के नाम हटा दिए गए। आरोपियों के राजनीतिक रसूख और आर्थिक ताकत के कारण कार्रवाई ठप पड़ी है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
ग्रामीणों ने एसपी और कलेक्टर से आरोपीगणों के नाम एफआईआर में जोड़ने, सभी की तत्काल गिरफ्तारी करने, लूटे गए रुपये व जेवर वापस दिलाने और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
