Picsart 25 08 12 16 07 32 088

BJP नेता अभिषेक गुप्ता साइबर फ्रॉड के शिकार: खाते से 90 हजार उड़ाए, साइबर सेल ने दिलाए वापिस

Picsart 25 08 12 16 07 32 088

शिवपुरी। सायबर सेल शिवपुरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सायबर फ्रॉड के शिकार युवक के खाते में 90 हजार रुपये वापस दिलाए। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैंक खाते से धोखाधड़ी कर राशि निकाल ली है।

जानकारी के अनुसार, बैराड़ निवासी अभिषेक गुप्ता ने 30 जून 2025 को शिकायत दी थी कि उनके खाते से 90,000 रुपये फ्रॉड कर लिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह जाट व टीम ने जांच शुरू की।

टीम ने पीड़ित के बैंक खाते, एमपीएल और PayU से संपर्क कर ट्रांजेक्शन का ब्यौरा जुटाया और समन्वय से पूरी राशि वापस कराई। रकम लौटने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक व सायबर टीम का आभार व्यक्त किया।

जांच में रही इनकी भूमिका – उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह जाट, सउनि. अजय पाल, प्र.आर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार, आर. आलोक व्यास, आर. मानवेन्द्र गुर्जर।

सायबर सेल की अपील
AEPS फ्रॉड से बचने के लिए My Aadhaar ऐप से बायोमेट्रिक लॉक करें।
फर्जी लोन ऐप न डाउनलोड करें।
किसी कॉल, मैसेज या ईमेल पर निजी जानकारी साझा न करें।
अनजान लिंक और वेबसाइट से दूर रहें।
OTP कभी साझा न करें।

शिकायत के लिए संपर्क –
सायबर हेल्पलाइन: 704912706
राष्ट्रीय हेल्पलाइन: 1930

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *