SHIVPURI NEWS- एक ही बिस्तर पर सो रही मां और बेटा बेटी को सांप ने काटा, तीनों की मौत, परिजन अभी भी झाड़ फूंक में लगे है

शिवपुरी। बारां जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के महोदरा गांव में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अकोदा गांव की रहने वाली 30 वर्षीय पिंकी चंदेल अपने 7 वर्षीय बेटे और 5 वर्षीय बेटी के साथ पलंग पर सो रही थीं। इसी दौरान एक जहरीला सांप घर में घुस आया और तीनों को डस लिया।
बताया गया है कि शिवपुरी के रन्नौद थाना क्षेत्र के आकोदा निवासी बृजेश चंदेल की ससुराल राजस्थान के बारा गांव में है। बृजेश की पत्नी पिंकी उम्र 30 साल अपने बेटे प्रिंस उम्र 7 साल और बेटी नेहा 5 साल के साथ अपने मायके में रक्षा बंधन पर राखी बांधने गई थी। आज रात्रि ने वह अपने मायके में बच्चों के साथ सो रही थी। तभी रात्रि में एक जहरीले सर्फ में तीनों को काट लिया। जिससे तीनों की मौत हो गई।
बताया गया है कि परिजन उन्हें अस्पताल न ले जाते हुए झाड़ फूंक वाले के पास ले गए। उसके बाद आज आराम नहीं मिला तो तीनों को बदरवास के अस्पताल ले गए जहां डॉ ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। परंतु फिर भी परिजनों को अभी भी भरोसा है कि वह जिंदा है। उन्हें लेकर फिर झाड़ फूंक वाले के पास गुना ले गए है।