Picsart 25 08 12 14 58 33 184

अतिवृष्टि से फसल बर्बाद, बिजली-खाद संकट और गौशाला संचालन को लेकर किसान संघ ने CM-DM के नाम सौंपा ज्ञापन

Picsart 25 08 12 14 58 33 184

बैराड़। भारतीय किसान संघ तहसील बैराड़ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तहसील क्षेत्र के किसानों की कई गंभीर समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।

किसानों ने बताया कि अतिवृष्टि से खरीफ की फसलें बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने मांग की कि तुरंत सर्वे कराया जाए और सर्वे की प्रति ग्रामसभा में उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, यूरिया, डीएपी, खाद आदि पर्याप्त मात्रा में समय पर उपलब्ध कराने और सहकारिता के माध्यम से नगद वितरण केंद्र बढ़ाने की भी मांग की गई।

ग्राम सकतपुर के किसानों ने निजी ट्रांसफार्मर लगवाने के बावजूद बिजली कनेक्शन न मिलने की शिकायत भी दर्ज कराई। किसानों का कहना है कि उन्होंने सामूहिक रूप से राशि जमा कर ट्रांसफार्मर रखा और बिल भी भर दिया, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने के बाद भी न तो सर्वे हुआ और न ही ट्रांसफार्मर पास हुआ। गांव में सिंगल घरेलू लाइट ट्रांसफार्मर होने से बिजली डिम आती है और एक माह से ग्रामीण परेशानी झेल रहे हैं।

इसके अलावा, ज्ञापन में सड़कों पर घूम रही लावारिस गौमाताओं को गौशालाओं में भेजने, बंद पड़ी गौशालाओं को शुरू करने और भविष्य में गौअभ्यारण की व्यवस्था करने की मांग भी शामिल है।

ज्ञापन में भारतीय किसान संघ के तहसील बैराड़ के प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव, तहसील सह प्रभारी राजकुमार रावत, जिला उपाध्यक्ष योगेश वर्मा, सूरज सिंह पाल सकतपुर, जवाहर सिंह यादव, सोबरन धाकड़, भमरसिंह धाकड़, अवतार यादव, पुष्पेन्द्र यादव सहित तहसील क्षेत्र के गांवों से आए आधा सैकड़ा से अधिक किसान बंधु उपस्थित रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *