पारेश्वर के सरपंच-सचिव पर विकास कार्यों की राशि गबन के आरोप, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

शिवपुरी। पिछोर तहसील के ग्राम पारेश्वर में सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार व शासकीय राशि गबन के गंभीर आरोप लगे हैं। मंगलवार को ग्रामीण सामूहिक रूप से कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे और दोनों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि सचिव पुष्पेंद्र चौहान निवासी ग्राम बिलरई और सरपंच ने शासन की योजनाओं ग्राउंड निर्माण, दो तालाब, सार्वजनिक शौचालय, मुक्तिधाम, सीसी रोड और चबूतरा सहित अन्य कार्य सिर्फ कागजों में पूरे दिखा दिए, जबकि ये कार्य धरातल पर मौजूद ही नहीं हैं। इन सभी योजनाओं की राशि गबन कर ली गई है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
Advertisement