पचावली के ग्रामीण बोले-बाढ़ की सहायता राशि नहीं मिली, मकान टूटे, राशन भी खराब

शिवपुरी। कोलारस तहसील के पचावली गांव के ग्रामीण मंगलवार को सामूहिक रूप से कलेक्ट्रेट पहुंचे और जनसुनवाई में बाढ़ पीड़ितों की आर्थिक सहायता राशि न मिलने की शिकायत दर्ज कराई।
ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में आई अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण उनके घर क्षतिग्रस्त हो गए और घर में रखा खाने-पीने का सामान खराब हो गया। प्रशासन द्वारा सर्वे भी किया जा चुका है, लेकिन आज तक उन्हें आर्थिक सहायता राशि नहीं मिली है।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोगों को 40 हजार रुपये की सहायता राशि मिल चुकी है, जबकि कई पात्र परिवार अभी भी वंचित हैं। उन्होंने कलेक्टर से मांग की कि शासन की ओर से मिलने वाली सहायता राशि जल्द से जल्द प्रदान की जाए, ताकि वे अपना जीवनयापन सामान्य कर सकें।
Advertisement