e4070055 8c21 4241 8135 2f21281ad8e3 1754985013387

कोलारस में दो सड़क हादसों में सात गायों की मौत, लापरवाही पर आक्रोश

e4070055 8c21 4241 8135 2f21281ad8e3 1754985013387

शिवपुरी। कोलारस विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात गायों की मौत हो गई। इससे पहले भी जिले में दो दर्जन से अधिक गायें सड़क हादसों में जान गंवा चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

जानकारी के अनुसार, कोलारस थाना क्षेत्र के एनएच-46 कोलारस बायपास पर एक अज्ञात भारी वाहन ने पांच गायों को कुचल दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के समय गायें सड़क किनारे खड़ी थीं।

इसी दिन देहर रोड पावर हाउस के पास भी एक अज्ञात वाहन ने दो गायों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से लोगों में आक्रोश और चिंता दोनों बढ़ रहे हैं।

गौरतलब है कि रविवार को बदरवास थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में गाय को बचाने के प्रयास में इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि न तो सड़क पर घूम रहे मवेशियों को हटाने की कोशिश हो रही है और न ही तेज रफ्तार व लापरवाह वाहनों पर लगाम लगाई जा रही है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि मवेशियों और राहगीरों की जान सुरक्षित रह सके।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *