संजय कॉलोनी में सड़क निर्माण अधूरा, 15 दिन के वादे को सात माह बीते

शिवपुरी। शहर के संजय कॉलोनी वार्ड नंबर 35 में कोलियो के मंदिर से साइंस कॉलेज तक जाने वाली सड़क आज भी कच्ची और ऊबड़-खाबड़ है। स्थानीय निवासियों ने मंगलवार को पार्षद मट्टू खटीक को ज्ञापन देकर सड़क निर्माण की मांग की।
प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने 26 जनवरी 2025 को वार्ड का दौरा कर सीएमओ इशांत धाकड़ से सड़क निर्माण की समय-सीमा पूछी थी। उस समय सीएमओ ने 15 दिन में सड़क बनाने का आश्वासन दिया था, वहीं मंत्री ने भी एक महीने में काम पूरा करने का भरोसा दिलाया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब 15 अगस्त आ गया, लेकिन सड़क निर्माण शुरू तक नहीं हुआ। मंत्री ने कहा था कि समय पर सड़क बनने पर सीएमओ को माला पहनाएंगे, लेकिन वादा अब अधूरा है। खराब सड़क के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और बारिश में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
लोगों ने पार्षद से सड़क निर्माण जल्द शुरू करवाने की गुहार लगाई है।
