Picsart 25 08 11 21 34 05 628

आंगनवाड़ी भर्ती में रिश्वतखोरी: परियोजना अधिकारी नीलम पटेरिया निलंबित

Picsart 25 08 11 21 34 05 628

शिवपुरी। पोहरी अनुविभाग की महिला एवं बाल विकास परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती प्रक्रिया में रिश्वतखोरी का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी नीलम पटेरिया को निलंबित कर दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में नीलम पटेरिया भर्ती में पैसों के लेन-देन की बात करते हुए नजर आ रही थीं। वीडियो की जांच के बाद कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास, शिवपुरी में पदस्थ कर दिया और मामले की जांच पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार को सौंपी।

जांच में सामने आया कि नीलम पटेरिया, जो खंड स्तरीय चयन समिति की सदस्य सचिव थीं, ने चयन प्रक्रिया पारदर्शिता से नहीं की। उन्होंने अधूरी जानकारी दी, जरूरी दस्तावेज समय पर प्रस्तुत नहीं किए और बिना अनुमति अपने घर से बाहर रहकर कार्य किया।

ग्वालियर संभाग आयुक्त ने कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर नीलम पटेरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय, शिवपुरी रहेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *