Picsart 25 08 11 21 28 56 893

कुएं में नहाते समय टूटी रस्सी, 16 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत

Picsart 25 08 11 21 28 56 893

शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के गुंगरीपुरा गांव में सोमवार शाम कुएं में नहाते समय 16 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान आर्यन रावत पुत्र दिनेश रावत के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, आर्यन अपने दोस्तों के साथ कुएं में नहा रहा था। वह रस्सी के सहारे कुएं में उतर रहा था, तभी अचानक रस्सी टूट गई और वह गहरे पानी में गिर गया। मौके पर मौजूद दोस्तों ने शोर मचाकर मदद के लिए पुकारा।

आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आर्यन को कुएं से बाहर निकाला। परिजन तुरंत उसे जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *