जन्मदिन समारोह में बदमाश का हंगामा, डीजे तोड़ा, मारपीट और गर्म तेल फेंकने की कोशिश

शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के करौंदी कॉलोनी में रविवार रात एक आदिवासी परिवार के जन्मदिन समारोह में बदमाश ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपी अज्जू पंडित ने डीजे पर नाच रही महिला पर पैसे लुटाने की कोशिश की, विरोध करने पर डीजे और गाने की मशीन तोड़ दी। इसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित विष्णु आदिवासी ने बताया कि 10 अगस्त की शाम करीब 5:30 बजे बेटे का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इसी दौरान आरोपी अज्जू पंडित वहां पहुंचा और पहले तो नाचने लगा, फिर महिला सुंदरी पर पैसे लुटाने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने डीजे और मशीन तोड़ दी। बीच-बचाव करने आए सविता आदिवासी के चाचा और जेठ नाथू आदिवासी को भी पीटा। आरोपी ने जेठ और नंद पर कढ़ाई का गर्म तेल फेंककर जलाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पास रखा कम्बल डालकर उन्होंने अपनी जान बचा ली। घटना में विष्णु आदिवासी और नाथू आदिवासी घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि अज्जू पंडित का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। अप्रैल 2023 तक ग्वालियर में उसके खिलाफ 24 प्रकरण दर्ज थे और उसी वर्ष पुलिस ने करौंदी में बना उसका मकान गिरा दिया था।
फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।