कोटा नाका में पति से विवाद के बाद महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर

शिवपुरी। जिले के कोटा नाका गांव में रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, सुशीला आदिवासी की बेटी इमरत की शादी टीला गांव के राजकुमार आदिवासी से हुई थी। तीन बच्चों की मां इमरत आर्थिक तंगी के कारण मायके में रह रही थी और उसका पति भी वहीं रहने लगा था। सुशीला के अनुसार, दोनों पास में अलग रहते थे और बच्चों के खाने-पीने का खर्च वह खुद उठाती थीं।
रविवार को पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद इमरत ने जहरीला पदार्थ खा लिया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      