9d5a8723 9058 46af 818a 4d1877155721 1754912034647

लुकवासा में पुलिया से गिरा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, चार लोग घायल

9d5a8723 9058 46af 818a 4d1877155721 1754912034647

शिवपुरी। सोमवार दोपहर शिवपुरी से गुना की ओर जा रहा एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक लुकवासा चौकी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित पुलिया से गिरकर पलट गया। हादसे में ट्रक में सवार चार लोग घायल हो गए। सभी को कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक पुलिया से गिरकर उल्टा पलट गया और उसमें भरे गैस सिलेंडर सड़क पर बिखर गए। पुलिया में भरे पानी के कारण ट्रक का केबिन डूब गया, जिससे ड्राइवर सोनू खान, हेल्पर सोनू धाकड़ और सवार शाहरुख व गोल्टी केबिन में फंस गए।

सूचना मिलते ही लुकवासा भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिओम रघुवंशी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। हादसे में हेल्पर सोनू धाकड़ को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *