IMG 20250811 WA0021

अग्निवीर सेना भर्ती रैली के आठवें दिन 753 युवाओं में से 353 ने की दौड़ पास

IMG 20250811 WA0021

शिवपुरी। अग्निवीर सेना भर्ती रैली के आठवें दिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर एवं मुरैना जिलों के युवाओं ने अनुशासन, साहस और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस चरण में कुल 753 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें से 353 युवा दौड़ की परीक्षा में सफल रहे।
अब तक इस भर्ती रैली में मध्यप्रदेश के 5580 युवा शामिल हो चुके हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश के युवाओं में भारतीय सेना में सम्मिलित होने के प्रति गहरा उत्साह, जुनून और जज्बा है।

जिला प्रशासन शिवपुरी एवं सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त सहयोग से यह भर्ती प्रक्रिया सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालित हो रही है। भर्ती के दौरान निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं योग्यता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। जिला प्रशासन एवं सेना भर्ती कार्यालय ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के जालसाजों अथवा अनाधिकृत व्यक्तियों के बहकावे में न आएं, क्योंकि चयन पूरी तरह पारदर्शी एवं मेरिट के आधार पर किया जाता है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *